

यूपी के कन्नौज में युवक की दर्दनाक हत्या होने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली के मझपुरवा गांव में धारदार हथियार से युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद मृतक के पिता ने पुरानी रंजिश में हत्या की जाने की बात कही है। वहीं हत्या के बाद मौके पर सीओ व अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मो आफताब पुत्र अलमशाद निवासी मझपुर्वा गुरसहायगंज की हत्या कर आरोपियों ने उसका शव ट्यूबवेल में फेंक दिया। वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वारदात के बाद मौके पर सीओ व कई थानों की पुलिस पहुंच गई। वहीं मामले की गहनता से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्काउट को भी बुलाया गया है। वहीं मृतक युवक के पिता अलमशाद ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगया है।
आपको बताते चलें कि जिस स्थान पर वारदात हुई है वह पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही स्थित हैं। वहीं बदमाशों के हौलसे देखकर इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
No related posts found.