कन्नौज: जमीनी विवाद के बाद चले लाठी डंडे, चार लोग हुए घायल, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
यूपी के कन्नौज में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वहीं लाठी-डंडे चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पुरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के जड़ेर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शादी में मारपीट के दौरान असामाजिक तत्वों ने तोड़ों आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई गुहार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के जड़ेर का मामला पूरा मामला बताया जा रहा है।
थाने पहुंचे एक पक्ष के सर्वेश ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से मारा है। हम भैंस चरा रहे थे उसी समय दूसरे पक्ष के लोग आकर मेड़ बांधने लगे हमने रोका तो उन लोगों ने मारपीट कर दी। हमने पुलिस को शिकायत दे दी है।