

डेविड वार्नर के पर लगे बैन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के आईपीएल के लिये नये कप्तान की घोषणा कर दी है। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: डेविड वार्नर के बैन लगने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी आईपीएल टीम का नया कप्तान चुन लिया है। टीम के न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है। इस बात की जानकारी टीम ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर दी।
सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ के. शनमुगम ने इस बात का खुलासा करते कहा कि हमें इस बात का ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि केन विलियमसन को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया है।
वहीं टीम की कप्तानी मिलने को लेकर बात करते विलियमसन ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं, होनहार खिलाड़ियों के साथ काम करने का मुझे काफी बढ़िया मौका मिला है। मैं आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।
No related posts found.