कन्नौज में बालश्रम के खिलाफ छापेमारी से बाजार में हड़कंप, तीन बच्चे रेसक्यू, जानिये पूरा अपडेट

कन्नौज जनपद में छापेमारी की कार्रवाई के बाद बुधवार को तीन बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा।   पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

कन्नौज: देश में पुलिस प्रशानस के लाख प्रयासों के बाद भी बालश्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद का है, जहां छापेमारी की कार्रवाई के बाद बुधवार को तीन बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश से श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कस्बा में बाल श्रम रोकथाम लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई कर तीन बाल श्रमिकों को छुड़ाया गया।

एसपी अमित कुमार आनंद एवं नोडल अधिकारी के निर्देश से बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी कीर्ति कुरील एवं एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह टीम ने बाल श्रम रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

जनपद के नादेमऊ चौराहा, बिधूना रोड, सकरावा तिराहा,राजापुर बंबा, समेत होटल, मैकेनिक की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए और दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए तीन बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Published :