Madhya Pradesh Govt Crisis: 17 दिन के सियासी ड्रामे के बाद कमलनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, लिखा-मैंने..

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश में 17 दिनों से चल रही सियासी उठापटक का अंत आज दोपहर मुख्यमंत्री कमलनाथ के राज्यपाल लालजी टंडन को त्यागपत्र सौंपने के साथ ही हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

राज्यपाल लालजी टंडन को त्यागपत्र सौंपते हुए कमलनाथ
राज्यपाल लालजी टंडन को त्यागपत्र सौंपते हुए कमलनाथ


भोपालः मध्यप्रदेश में 17 दिनों से चल रही सियासी उठापटक का अंत आज दोपहर मुख्यमंत्री कमलनाथ के राज्यपाल लालजी टंडन को त्यागपत्र सौंपने के साथ ही हो गया।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Floor Test- CM पद से कमलनाथ का इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

यह भी पढ़ें | राज्यपाल ने दिया पृथ्वीश नाग को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

कमलनाथ का त्यागपत्र

शुक्रवार को कमलनाथ लगभग सवा बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। इसके अलाना त्यागपत्र में कमलनाथ ने ये भी लिखा है 'मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्य को हमेशा तरजीह दी है। मध्यप्रदेश में पिछले दो हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है। मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं। साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा।'

बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहे इस सियासी ड्रामे के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम को फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए थे।










संबंधित समाचार