कल्कि व रिताभरी ‘नेकेड’ में नजर आएंगी

बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती लघु फिल्म ‘नेकेड’ में बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ नजर आएंगी।

Updated : 7 March 2017, 10:53 AM IST
google-preferred

कोलकाता: बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती लघु फिल्म 'नेकेड' में बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के साथ नजर आएंगी। रिताभरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर निजता में दखलअंदाजी का सब शिकार होते हैं, लेकिन सामान्यता इस पर कोई बात नहीं करता। राकेश कुमार निर्देशित इस लघु फिल्म को 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर 'वी आर ऑल नेकेड ऑन द बेयर स्टेज ऑफ सोशल मीडिया' शीर्षक के साथ रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पढ़िए अभिनेत्री कृति सेनन ने क्या खुलासा किया

उन्होंने कहा, "यह उन मुद्दों पर बात करती है जिसका हम सभी को सामना करना पड़ा है लेकिन इस पर कोई बात नहीं करता है।"

कल्कि इस फिल्म में एक अभिनेत्री और रिताभरी एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं, जो अभिनेत्री का साक्षात्कार लेती हैं।
 

यह भी पढ़ें: ..जब शाहरुख की पार्टी में बिन बुलाए पहुंचे कपिल शर्मा
उन्होंने बताया, "इस फिल्म में दिखाया गया है कि साक्षात्कार के दिन मेरे बॉस का फोन आता है और वह मुझसे कहते हैं कि एक वीडियो क्लिप (यौन सामग्री) सामने आई है। वह मुझे इस घटना के आधार पर साक्षात्कार के प्रश्नों में परिवर्तन करने के लिए कहते हैं, इसके बाद फिल्म में आगे की कहानी दिखाई गई है।" (आईएएनएस)

Published : 
  • 7 March 2017, 10:53 AM IST

Related News

No related posts found.