पढ़िए अभिनेत्री कृति सेनन ने क्या खुलासा किया

कृति सेनन ने बताया ‘बरेली की बर्फी’ में कैसा है ‘राबता’ की एक्ट्रेस का किरदार, जानें कब रिलीज होंगी फिल्में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2017, 3:18 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेत्री कृति सैनन अपनी आगामी दो फिल्मों 'बरेली की बर्फी' और 'राब्ता' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि दोनों फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। कृति ने कलर्स खिड़कियां थियेटर फेस्टिवल से इतर कहा, "मुझे 'बरेली.' में काम करने में बेहद मजा आया। यह 'राब्ता' से बिल्कुल अलग है। मेरा किरदार बेहद मजेदार है। मैं इसमें उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की लड़की का किरदार निभा रही हूं।"

इस साल कृति की दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें से एक सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'राब्ता' है और दूसरी आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ 'बरेली की बर्फी' है।

'बरेली की बर्फी' के बारे में उन्होंने कहा, "हमने फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है। केवल दो या तीन गाने ही बचे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं। दोनों शानदार कलाकार हैं।"

आपको बता दें की 'बरेली की बर्फी' जुलाई में और 'राब्ता' 9 जून को रिलीज होगी।
 

Published : 

No related posts found.