Kabul Blast: ISIS ने ली काबुल ब्लास्ट की जिम्मेदारी, बम विस्फोट में हुई थी 25 लोग

काबुल में मंगलवार को एक सैन्य अस्पताल के बाहर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 November 2021, 10:53 AM IST
google-preferred

काबूलः काबुल के एक अस्पताल में मंगलवार को हुए घातक हमले की में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी  आतंकी संगठन ISIS ने ली है।

अस्पताल में दो भीषण विस्फोटों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 अन्य घायल हो गए है। विस्फोट के बाद बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी भी की। इस हमले में तालिबान का एक टॉप कमांडर भी मारा गया।

संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक अस्पताल में हुए घातक हमले की निंदा की है, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 50 अन्य घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने कहा है कि जिन लोगों ने भी यह हमला किया है, उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

यूएनएएमए ने ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र काबुल के अस्पताल में हुए भयावह हमले की निंदा करता है। चिकित्सा कर्मियों और इलाज करा रहे नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया हमला मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हैं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को हिसाब देने की जरूरत है।'

Published : 
  • 3 November 2021, 10:53 AM IST