कबीरा मोबिलिटी ने कतर के समूह से 412 करोड़ रुपये जुटाए

डीएन ब्यूरो

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने कतर के अल-अब्दुल्ला समूह से पांच करोड़ डॉलर (करीब 412 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने कतर के अल-अब्दुल्ला समूह से पांच करोड़ डॉलर (करीब 412 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पणजी की कंपनी इस राशि का उपयोग देश में अपनी भविष्य की वृद्धि क लिए करेगी।

कंपनी की योजना अपनी इलेक्ट्रिक बाइक केएम3000 और केएम4000 की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, नए उत्पादों की पेशकश और देशभर में बिक्री के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की है।

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयबीर सिवाच ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने इक्विटी बिक्री के जरिये पांच करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

हालांकि, कंपनियों ने इस बारे में और जानकारी नहीं दी है।










संबंधित समाचार