Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे, पोंछे महिलाओं के आंसू

डीएन ब्यूरो

ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को गुना पहुंचे, जहां उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सिंधिया ने महिलाओं को गले लगाकर उनके आंसू पोंछे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया


गुना: लोक सभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को गुना पहुंचे, जहां उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सिंधिया ने महिलाओं को गले लगाकर उनके आंसू पोंछे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वे महिलाओं को गले लगाते हुए भावुक दिखाई दिए। 

ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र में सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों के मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है।किसानों की दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने का विश्वास जताते हुए सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी सीएम मोहन यादव की सबसे त्वरित कार्रवाई इस बार देखने को मिली है जो पहले कभी देखने को नहीं मिली।

मीडिया को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि अन्नदाता किसान फसल उगाता है। प्राकृतिक के प्रकोप से उसके दिल पर जो गुजरी है वह वही जानता है। लेकिन सरकार उनके साथ है और वे हर मदद दिलाने के लिये प्रयासरत हैं।










संबंधित समाचार