दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार तीन व्यक्तियों की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान भी आरोपी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती मामला
दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती मामला


नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में गिरफ्तार तीन व्यक्तियों की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान भी आरोपी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक आवेदन में दावा किया कि मामले की जांच जारी है, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने आरोपियों जीशान हैदर, दाऊद नसीर और जावेद इमाम सिद्दीकी की हिरासत 15 दिसंबर तक बढ़ा दी।

आरोपियों की ओर से पेश अधिवक्ता नितेश राणा ने ईडी के आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है।

राणा ने कहा, “आरोपियों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।”

प्राथमिकी के अनुसार खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया था।

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।










संबंधित समाचार