SCI Recruitment 2019: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 50 हजार प्रति माह मिलेगा वेतन

युवाओं के लिए देश की शीर्ष अदालत में काम करने का सुनहरा अवसर है। एक फरवरी से इनके लिए आवेदन शुरु हो जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए आवेदन संबंधी पूरी जानकारी..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2019, 2:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यदि आपके पास एलएलबी की डिग्री है तो आपके पास सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन अभी शुरु नहीं हुए हैं। आवेदन की शुरुआत 1 फरवरी से होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण
लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट पदों के लिए ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएंगी।
वेतन: 50 हजार प्रति माह
काम करने की जगह: दिल्ली

शैक्षणिक योग्यता
1.    किसी भी स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ में बैचलर डिग्री इन लॉ (इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स सहित लॉ) जिसे भारत में कानून द्वारा और एक एडवोकेट के रूप में नामांकन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
2.    उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। विभिन्न खोज इंजन / प्रक्रियाएं जैसे कि मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलाव आदि का ज्ञान होना चाहिए

आयु सीमा

आवेदन करने के दौरान 28 फरवरी 2019 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और कोलकाता के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। आवेदन करते समय परीक्षा केंद्र का भी चयन करना होगा।   

आवेदन शुल्क
सभी उम्मीदवारों के लिए 200/- रुपये

आवेदन कैसे करें

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय ही ऑनलाइन मोड से 200/- रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 1 फरवरी 2019 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 फरवरी 2019

आवेदन संबंधी और अधिक जानकारी और अपडेट के लिए सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ का अनुसरण करें।