जितेश जॉन ने आईबीबीआई के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

डीएन ब्यूरो

भारतीय आर्थिक सेवा के अधिकारी (2001 बैच) जितेश जॉन ने भारतीय दिवाला व शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जितेश जॉन
जितेश जॉन


नयी दिल्ली: भारतीय आर्थिक सेवा के अधिकारी (2001 बैच) जितेश जॉन ने भारतीय दिवाला व शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले जॉन ऊर्जा मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईबीबीआई की ओर से एक दिसंबर को जारी बयान के अनुसार, ‘‘ जितेश जॉन ने भारतीय दिवाला व शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।’’

जॉन ने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। भारत सरकार में विभिन्न पदों पर उन्होंने 21 वर्ष से अधिक समय तक सेवाएं दी हैं। साथ ही वित्त, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और लघु व मझोले उद्यमों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी काम किया है।

आईबीबीआई ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि संदीप गर्ग ने पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला है।

आईबीबीआई, दिवाला ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) को लागू करने वाली एक प्रमुख संस्था है।










संबंधित समाचार