Mukesh Ambani in UP GIS: मुकेश अंबानी ने यूपी के लिये किया ये बड़ा ऐलान, जानिये क्या बोले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय प्रधानमंत्री यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। समिट के उद्घाटन सत्र में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिये लिये बड़ी घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते मुकेश अंबानी
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते मुकेश अंबानी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। इस समिट में देश और दुनिया भर के कारोबारियों व निवेशकों का जमावड़ा लगा हुआ है। समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए देश के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश के लिये बड़ी घोषणा की।

सीएम योगी की उपस्थिति में समिट को संबोधित करते हुए दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने कहा कि इसी साल के अंत यानी दिसंबर 2023 तक यूपी के सभी जिलों, शहरों और गावों में Jio 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि यूपी में रिलायंस और जियो 75 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा। इससे एक लाख से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जैसे आज पूरी दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बन गया है। वैसे ही आज नए भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है। नोएडा से गोरखपुर तक लोगों में जोश दिख रहा है। अंबानी ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की बात हो या इंफ्रा की बात हो, ईज ऑफ डूइंग की बात हो, यूपी ने बहुत विकास किया है।

समिट के उद्घाटन सत्र के मौके पर पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिडला, के. चंद्रशेखरन, आनंद महिंद्रा समेत कई दिग्गज नेता और कारोबारी मौजूद हैं। ये सभी सत्र को एक के बाद एक संबोधित भी करेंगे।

लखनऊ में तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में कुल 34 सत्र होंगे। यूपी सरकार का दावा है कि इनवेस्टर्स समिट में 27 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्रस्ताव आया है, जिसके लिये 17 हजार से ज्यादा MoU साइन हो चुके हैं और आज कई MoU साइन हो सकते हैं।










संबंधित समाचार