

रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा कंपनी जेएफएसएल का बाजार मूल्य 20 अरब डॉलर से अधिक आंका गया जिससे वह अडाणी समूह की कंपनियों, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल से भी आगे हो गई है।
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा कंपनी जेएफएसएल का बाजार मूल्य 20 अरब डॉलर से अधिक आंका गया जिससे वह अडाणी समूह की कंपनियों, कोल इंडिया और इंडियन ऑयल से भी आगे हो गई है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के शेयर मूल्य 261.85 रुपये के आधार पर कंपनी का यह मूल्यांकन निकाला गया है।
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब शेयर बाजारों में अपनी वित्तीय सेवा इकाई के बगैर ही कारोबार करेगी।
बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बंद भाव 2,841.85 रुपये और बृहस्पतिवार को बाजार में नियमित कारोबार शुरू होने के पहले आयोजित एक घंटे के विशेष सत्र के अंत में रहे 2,580 रुपये के भाव के अंतर यानी 261.85 रुपये कंपनी के शेयर का मूल्य तय किया गया है।
इस आधार पर जेएफएसएल के शेयरों का कुल मूल्य 1,66,000 करोड़ रुपये यानी 20 अरब डॉलर से अधिक होगा। इस मूल्यांकन के साथ जेएफएसएल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की 32वीं मूल्यवान कंपनी बन जाएगी।
इस तरह वह अडाणी पोर्ट्स, अडाणी ग्रीन, टाटा स्टील, कोल इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, इंडियन ऑयल और बजाज ऑटो को भी पीछे छोड़ देगी।
जेएफएसएल के शेयर कारोबार के लिए निकट भविष्य में उपलब्ध होंगे।
No related posts found.