बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ जियो 5G लॉन्च, चारधाम पर जियो की 5जी सेवा शुरू

दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा परिसरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 April 2023, 5:46 PM IST
google-preferred

देहरादून: दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा परिसरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ में ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं।

चारधाम की यात्रा में बदरीनाथ के अलावा केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम भी शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि देश भर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़कर अत्याधुनिक दूरसंचार सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

इस अवसर पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के डिजिटल परिदृश्य में आमूलचूल बदलाव के लिए जियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत से लाखों श्रद्धालु तेज गति वाले डेटा नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे।

Published : 
  • 27 April 2023, 5:46 PM IST

Related News

No related posts found.