जींद : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के जींद जिले में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज


जींद:  हरियाणा के जींद जिले में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि ‘इंस्टाग्राम’ पर बिंदर चहल अनुपगढ़ के नाम से आईडी बनी हुई है जिसमें लगी फोटो पर एक युवक असलहा लेकर खड़ा हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि असलहा के साथ फोटो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

 










संबंधित समाचार