जींद : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज

हरियाणा के जींद जिले में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

जींद:  हरियाणा के जींद जिले में सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) के कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि ‘इंस्टाग्राम’ पर बिंदर चहल अनुपगढ़ के नाम से आईडी बनी हुई है जिसमें लगी फोटो पर एक युवक असलहा लेकर खड़ा हुआ है।

प्रवक्ता ने बताया कि असलहा के साथ फोटो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

 

Published : 
  • 24 December 2023, 6:41 PM IST

Related News

No related posts found.