गरीबों को भी एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का प्रयास कर रही झारखंड सरकार: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में “एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है, जो सिर्फ पैसे वालों को नहीं बल्कि गरीबों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Updated : 29 April 2023, 10:49 AM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में “एयर एम्बुलेंस सेवा' की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है, जो सिर्फ पैसे वालों को नहीं बल्कि गरीबों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सोरेन ने यहां स्टेट हैंगर में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि आज जहां एक तरफ हम विकास के नए आयाम को छू रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने आपदा के रूप में चुनौती बनकर आई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के महत्व के बारे में बताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ पैसे वाले कर पाएंगे ऐसा नहीं है, हमारी सरकार आवश्यकतानुसार पैसे नहीं दे पाने वाले को भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।

No related posts found.