झारखंड: मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

झारखंड के बोकारो जिले में मुहर्रम के जुलूस की तैयारी करते समय शनिवार सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में मुहर्रम के जुलूस की तैयारी करते समय शनिवार सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर खेतको गांव में हुई जब ताजिया, इमाम हुसैन के मजार की एक छोटी प्रतिकृति, का ऊपरी हिस्सा बिजली के तार के संपर्क में आ गया।

आलोक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह हादसा शनिवार सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब लोग मुहर्रम के जुलूस की तैयारी कर रहे थे। वे ताजिया लिये हुए थे, जो 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया।’’

सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, वहां से बाद में उन्हें बोकारो सामान्य अस्पताल (बीजीएच) भेज दिया गया, जहां चार व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान साजिद अंसारी (18), आशिफ रजा (21), गुलाम हुसैन (19) और इनामुल रब (34) के रूप में हुई है।

बेरमो के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, 'वर्तमान में सात घायलों का बीजीएच में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।’’

झा ने बताया कि ताजिया थर्माकोल शीट से बनाया गया था। एसडीपीओ ने कहा, 'चूंकि सुबह बूंदाबांदी हो रही थी, इसलिए तार के संपर्क में आने से ताजिया में बिजली का करंट आ गया। इस घटना में ताजिया उठाने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित हुए।’’

इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार व्यक्तियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक हादसे में चार व्यक्तियों की मौत होने और 10 अन्य के घायल होने की दुखद सूचना मिली। भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज किया जा रहा है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

झारखंड की आबकारी मंत्री बेबी देवी भी घायलों को देखने बीजीएच पहुंचीं।

 










संबंधित समाचार