Jharkhand: कांग्रेस सांसद धीरज साहू धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष हुए पेश

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

रांची: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में हाल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: आतिशी ने ईडी पर साधा निशाना,कही ये बड़ी बात 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार साहू को सुबह करीब 11 बजे रांची में ईडी के दफ्तर में प्रवेश करते हुए देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी साहू से सोरेन के साथ उसके कथित संबंधों और पिछले महीने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता के दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी के दौरान जब्त की गयी एक लग्जरी कार के संबंध में पूछताछ करना और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।

अधिकारियों के अनुसार, ईडी अधिकारियों को दक्षिण दिल्ली में झारखंड सरकार के पट्टे पर लिए गए आवास में लग्जरी कार की चाबी मिली और तलाशी पूरी करने के बाद वे कार अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें: ईडी का कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी को समन, 15 फरवरी को पेश होने का आदेश जारी 

साहू (64) पिछले साल दिसंबर में आयकर विभाग द्वारा ओडिशा में स्थित बौध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) से जुड़े परिसरों पर तलाशी के दौरान 351.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त किए जाने के बाद खबरों में आए थे। इस कंपनी के प्रवर्तक कांग्रेस सांसद के परिवार के सदस्य हैं।

Published : 
  • 10 February 2024, 3:41 PM IST

Advertisement
Advertisement