Jharkhand: रांची में कार बिजली के खंभे से टकराई, चार की मौत

रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2023, 10:39 AM IST
google-preferred

रांची: रांची में बुधवार देर रात एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे शहर के सदर थाना क्षेत्र में बूटी चौक और डुमरदगा के बीच हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर पुलिस थाने के प्रभारी लक्ष्मीकांत ने  बताया, ‘‘कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई और फिर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे के तीन टुकड़े हो गये। कार की रफ्तार काफी तेजी थी।’’

उन्होंने बताया कि युवकों को ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘ सभी की उम्र करीब 30 वर्ष थी।’’

उन्होंने बताया कि ये सभी रांची के बारियातु बस्ती के रहने वाले थे।

No related posts found.