झारखंड : प्रतिबंधित पीएलएफआई ने सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों को जलाया

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत टेमरकरचा गांव के समीप प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के संदिग्ध सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे सात वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 10:35 AM IST
google-preferred

झारखंड: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना अंतर्गत टेमरकरचा गांव के समीप प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के संदिग्ध सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे सात वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी को जमटी से टेमरमरचा गांव तक सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने का ठेका मिला है और नक्सली संगठन ने कथित तौर पर ‘लेवी’ (रंगदारी) नहीं मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर आठ से दस मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पीएलएफआई के सशस्त्र सदस्य सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और पहले मजदूरों को डराया, मारपीट की और फिर उनके मोबाइल छीन लिए व इसके बाद सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी।

गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने कहा कि घटनास्थल से जो पर्चा मिला है उसकी सत्यता की जांच की जा रही है क्योंकि घटना की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

No related posts found.