

यूपी के झांसी में एक तरफ प्यार के चलते आशिक ने शादी से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
झांसीः जनपद में निशा गार्डन के पास स्थित ब्यूटीपार्लर में शादी के लिए तैयार हो रही दुल्हन की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद चारों ओर हड़कंप मच गया और शादी का माहौल मातम में बदल गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार झांसी से सटे मध्य प्रदेश के दतिया निवासी राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल है। रविवार को उसकी शादी झांसी के चिरगांव के सिमथरी गांव निवासी राज के साथ होनी थी।
शादी से पहले जब वह ब्यूटीपार्लर में तैयार हो रही थी तो दीपक जो उससे एक तरफा प्यार करता था वह ब्यूटीपार्लर में पहुंच गया। दीपक ने काजल से अपने साथ चलने की बात कही लेकिन काजल के मना करने पर दीपक ने उसकी दो गोलियां मारकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद दुल्हन के परिजन उसको लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें मध्य प्रदेश के दतिया भेज दी गई हैं। वहीं आरोपी की कॉल डिटेल निकालकर मामले की जांच की जा रही है।