UP Election: नामांकन खारिज होने पर हाईवोल्‍टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, अटकी सबकी सांसें, पढ़िये पूरी स्टोरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अभी पहले चरण का मतदान होना बाकी है और अन्य चरणों के लिये नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच नामांकन खारिज होने पर एक शख्स ने जिस तरह का ड्रामा किया, उसने एक बार सबके होश उड़ा दिये। पढ़िये पूरी स्टोरी

मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज शख्स (फाइल फोटो)
मोबाइल टावर पर चढ़ा नाराज शख्स (फाइल फोटो)


झांसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अभी पहले चरण का मतदान होना बाकी है और अन्य चरणों के लिये नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच नामांकन खारिज होने पर एक शख्स ने जिस तरह का ड्रामा किया, उसने एक बार सबके होश उड़ा दिये। नामांकन निरस्त होने पर एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद वहां हाईवोल्‍टेज ड्राम शुरू हो गया। बाद में उसके जैसे तैसे समझा-बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा गया।

यह घटना झांसी जनपद की हैं। यहां पवन यादव नामक एक शख्स ने  झांसी सदर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था। बताया जाता है कि पवन का नामांकन पत्र स्‍क्रूटनी के बाद खारिज कर दिया गया था। इससे वह बेहद नाराज हो गया और मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

बताया जाता है कि मोबाइल टावर पर चढ़कर पवन उर्फ पवन यादव इंजीनियर हंगामा करने लगा। मोबाइल टावर पर उसे देख लोगों की सांसें अटक गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने जैसे तैसे नाराज निर्दलीय प्रत्‍याशी को समझा-बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा, जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली।










संबंधित समाचार