डिफेंस कॉरिडोर के लिये UP में 50 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश, राज्य को मिलेगा एक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिये उत्तर प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होगा। इसके साथ ही यूपी को जल्द ही एक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी मिलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज कू पूरी रिपोर्ट

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बैठक  में रक्षा मंत्री रानजाथ सिंह, सीएम योगी व अन्य
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बैठक में रक्षा मंत्री रानजाथ सिंह, सीएम योगी व अन्य


लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को 3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं। वे यहां डिफेंस कॉरिडोर परामर्श समिति की बैठक में भाग ले रहे हैं। सीएम योगी भी यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश प्रोत्साहन से जुड़ी इस बैठक में शामिल है। राजनाथ सिंह यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश प्रोत्साहन संबधी बैठक में संबोधित कर रहे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी के अलावा कई अन्य नेता, अधिकारी और निवेशक शामिल हैं। 

बैठक की शुरूआत में सीएम योगी ने कहा कि यूपी को जल्द ही एक और नया इंटरनेशनल एय़रपोर्ट मिलने वाला है। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला पीएम मोदी द्वारा आगामी 25 नवंबर को रखी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2023 में हम जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को क्रियाशील भी कर उसका संचालन शुरू कर देंगे। 

सीएम योगी ने कहा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अब तक 50,000 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश हो चुका है, जिसके लिये कुल 23 MoU भी हस्ताक्षरित हो चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के पहले इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हमारे पास ₹4.68 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें से अब तक ₹03 लाख करोड़ से अधिक निवेश के प्रस्ताव को हम लोग धरातल पर उतार चुके हैं। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के डिफेंस एक्सपो में 70 देशों ने प्रतिभाग किया था। 1,000 से अधिक कंपनियों ने एक्सपो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी। डिफेंस कॉरिडोर के लिये अलीगढ़ नोड की 24 कंपनियों को भूमि आवंटित हुईं है, जिसमें ₹11,000 करोड़ का निवेश अनुमानित है। बता दें कि यूपी में छह नोड में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना की गई है।










संबंधित समाचार