जेट एयरवेज की एयर होस्टेस 3 करोड़ 21 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक एयर होस्टेस को 3 करोड़ 21 लाख विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एयर होस्टेस पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है।
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक एयर होस्टेस को 3 करोड़ 21 लाख विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एयर होस्टेस पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है।
एयर होस्टेस पर यह भी आरोप है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था उसका आधा पैसा वो कमीशन के रूप में अपने पास रख लेती थी। जिससे उसे काफी फायदा होता था। बताया जा रहा है कि यह एयरहोस्टेस पिछले तकरीबन 2 महीने से इस काम में लिप्त थी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: सरोजनी नगर इलाके में मॉडल से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
जब जेट एयरवेज की यह फ्लाइट हांग कांग के लिए टेक ऑफ करने वाली थी, इसी बीच डीआरआई को सूचना मिली कि हवाई अड्डे पर तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से करोबारी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा को दूसरे देश भेज रहे हैं। सूचना के बाद वहां छापेमारी की गई, जिसके बाद एक एयर होस्टेस को 3 करोड़ 21 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार एयर होस्टेस ने यह कबूला कि वह इस काम में 50 फीसदी की हिस्सेदारी पर लिप्त थी। इस मामले में एयर होस्टेस के पति से भी पूछताछ की जा रही है, और आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली मुख्य सचिव से बदसलूकी: AAP विधायक प्रकाश जरवाल गिरफ्तार