JEE Main Result 2020: जेईई मेंस का परिणाम थोड़ी देर में, यहां चेक करें रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

देश भर में कोरोना संक्रमण के भय के बीच 1 से 6 सितंबर को आयोजित की गयी जेईई मेंस का रिजल्ट आज जारी किया जाने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार यहां दिये लिंक के जरिये परिक्षा परिणाम देख सकेंगे..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कोरोना काल में देश भर में हाल ही में 1 से 6 सितंबर के बीच देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गयी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) का परीक्षा परिणाम आय आयोजित किया जा रहा है। रिजल्ट जारी करने के साथ ही एनटीए द्वारा जेईई मेन कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली इस परीक्षा के लिये इश साल कुल 8.58 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से सिर्फ़ 6.35 लाख अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। आवेदन करने वाले 74% आवेदकों ने ये परीक्षा दी थी। 

यह भी पढ़ें | JEE Main Result 2023: जेईई मेन के नतीजे घोषित, 43 उम्मीदवारों के परफेक्ट 100 परसेंटाइल, यहां चेक करे रिजल्ट

कोरोना काल में आयोजिक की गयी इस परीक्षा में बैठने वाले 6.35 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आज जल्द ही घोषित किया जाने वाला है। ये अभ्यर्थी अपना (JEE Main) जेईई मेन 2020 का परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट: jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

रिजल्ट इसी वेबसाइट पर घोषित किये जाएंगे, यहां अपना विवरण भरकर उम्मीदवार रिजल्ट को PDF फार्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | NEET Result 2020: NTA आज जारी हो सकते हैं नीट परीक्षा के नतीजे, यहां चेक करें रिजल्ट

गौरतलब है कि  कोरोना वायरस के कारण छात्र समेत कुछ लोगों द्वारा इस बार इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला। सरकार ने तय की गई तारीखों पर परीक्षा का सफतलापूर्वक संपन्न कराया। 
 










संबंधित समाचार