JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, मृदुल अग्रवाल ने टॉप कर रचा इतिहास

डीएन ब्यूरो

जेईई परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। परीक्षा में मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है। मृदुल ने सर्वाधिक अंक पाकर इतिहास रचा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जेईई एडवांस टॉपर मृदुल अग्रवाल (फाइल फोटो)
जेईई एडवांस टॉपर मृदुल अग्रवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है, इसके अलावा आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर कर इतिहास रच दिया है। 

मृदुल ने परीक्षा में 360 से 348 नंबर लाकर इतिहास रच दिया है। मृदुल इससे पहले जेईई मेन्स में भी टॉप कर चुके हैं।  मृदुल मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं, वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी हैं। मृदुल ने 10वीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा 98.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने के साथ ही उन्होंने बिटसेट में 428 अंक स्कोर किए हैं। वहीं लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है।  

संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत (जेईई एडवांस) 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। जिन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे कल यानी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

आईआईटी खड़गपुर ने तीन अक्टूबर को जेईई एडवांस 2021 परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 10 अक्टूबर को आंसर-की जारी की गई और छात्रों को आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया। छात्रों को 11 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इस दौरान अगर किसी प्रतिभागी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच सही नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते थे। इस परीक्षा में कुल एक लाख 41 हज़ार 699 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 41 हज़ार 862 ने परीक्षा पास की जिनमें छ हज़ार 452 छात्राएं हैं।










संबंधित समाचार