

नाराज केरल जदयू इकाई के प्रमुख राज्यसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे सदन से इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।
नई दिल्ली: बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद जदयू में नीतीश विरोध की खबरें आ रही हैं। जेडीयू की केरल इकाई ने बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार के साथ अपना संबंध तोड़ने का ऐलान किया है। जेडीयू की केरल इकाई के प्रमुख और राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
उन्होंने कहा, 'हमें एनडीए के साथ गठबंधन स्वीकार नहीं है और नीतीश कुमार के साथ हमारे संबंध समाप्त हो चुके हैं। हमने सोचा था कि वह फासीवादी प्रवृत्तियों के खिलाफ जंग करेंगे, लेकिन अब वह इसका हिस्सा बन गए हैं।'
No related posts found.