Bollywood: जयललिता बायोपिक का फर्स्ट टीजर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2019, 11:05 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘थलाइवी’ का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म थलाइवी पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। फिल्म में कंगना जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म थलाइवी का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: मिस्टर ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता जीतने वाले पहले एशियाई बने अश्विनी 

इस 1.33 मिनट के टीजर में कंगना को 60 के दशक का डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस तरह के स्टेप्स सबसे पहले मशहूर पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ले ने मशहूर किए थे और देश में शम्मी कपूर ने इस तरह के डांस को फेमस बनाया था जिसके बाद उस दौर की कई फिल्मों में इस तरह के स्टेप्स को दोहराया जाता था। जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना रनौत ने काफी तैयारियां की है।

वह भरतनाट्यम सीख रही हैं। इसके अलावा वह तमिल भाषा भी सीख रही हैं। यह फिल्म 26 जून 2020 को तीन भाषाओं में रिलीज होगी। (वार्ता)