आजम खान का पीछा नहीं छोड़ रही हैं जयाप्रदा, सांसदी खत्म कराने पहुंची हाईकोर्ट
लोकसभा चुनाव का मौसम कब का खत्म हो चुका है लेकिन रामपुर लोकसभा सीट को लेकर सपा सांसद आजम खान और भाजपा नेता जयाप्रदा के बीच की लड़ाई अब कोर्ट पहुंच गई है। जयप्रदा ने आजम खान की सांसदी खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
लखनऊ: लोकसभा चुनावों में एक दूसरे पर अमर्यादित टीका टिप्पणी करने वाले आजम खान और जयप्रदा की चुनावी खींचतान अब हाईकोर्ट के गलियारे में पहुंच गई है। जया प्रदा ने आजम खान पर आरोप लगाया है कि वह लाभ के दो पदों पर आसीन हैं। जिसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में उनकी सांसदी खारिज करने के लिए एक याचिका दाखिल की है।
#BJP leader #JayaPrada has challenged the election of #SamajwadiParty MP Mohd #AzamKhan to the #LokSabha in the #Lucknow bench of the #AllahabadHighCourt. She has said that the election of Khan from the #Rampur Lok Sabha seat should be cancelled & she should be declared elected. pic.twitter.com/CnD8UzDODh
यह भी पढ़ें | केरल उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
— IANS Tweets (@ians_india) June 14, 2019
यह भी पढ़ें: देखिए रामपुर लोकसभा सीट से किस दिग्गज ने किसे दी पटखनी
जयप्रदा ने अपनी याचिका में कहा है कि आजम खान जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में रामपुर से सांसद चुने गए हैं। इस तरह से वह दो लाभ के पदों पर आसीन हैं। इस लिहाजा से आजम खान का निर्वाचन रद्द किया जाए।
यह भी पढ़ें |
रामपुर की अदालत में पेश हुईं फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा, जानिये क्या है मामला
यह भी पढ़ें: जयप्रदा पर बयान से पलटे आजम खान, बोले- मैने नहीं लिया किसी का नाम
साथ ही याचिका में दलील दी गई है कि यह नियम है कि कोई भी सांसद लाभ के दो पदों पर एक ही समय में नहीं रह सकता है। लिहाजा आजम का निर्वाचन रद्द कर रामपुर लोकसभा सीट का सांसद उन्हें (जयाप्रदा) घोषित किया जाए।