जवानों ने मुठभेड़ के बाद ध्वस्त किया कैंप, विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एक नक्सली शिविर को ध्वस्त किया तथा वहां से विस्फोटक बरामद किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एक नक्सली शिविर को ध्वस्त किया तथा वहां से विस्फोटक बरामद किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारेगुड़ा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि भोपालपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत दम्मूर और बारेगुड़ा गांव के जंगल में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के लगभग 25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार को भोपालपटनम थाने से डीआरजी और महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले से सी-60 के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें |
सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल शाम लगभग साढ़े पांच बजे सुरक्षाबल के जवान जब बारेगुड़ा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि लगभग 30 मिनट बाद सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां से विस्फोटक, डेटोनेटर, जिलेटिन छड़, माओवादी साहित्य, पिटठू बैग, टेंट लगाने का सामान और दैनिक उपयोग का अन्य सामान बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।