

यूपी के जौनपुर में पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की खातिरदारी कर रहे पुलिस कर्मचारी कैमरे में कैद हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: जनपद में पुलिस द्वारा आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का वीडियो सामने आया है। पूरा मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट का है जहां पर पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को एसी रेस्ट्रोरेंट में नाश्ता करवाया जा रहा है। पुलिस कर्मचारी आरोपी की खातिरदारी करते नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अक्सर पुलिस के ऊपर आरोप लगते हैं कि वह अपने गिरफ्त में आए व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही है। पुलिस कर्मचारी आरोपी की सेवा करते दिख रहे हैं।
वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने आरोपी की खातिरदारी कर रहे पुलिस वालों का वीडियो बना लिया है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि आरोपी को इतना खास ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है।
No related posts found.