जौनपुर: जमीनी विवाद में वृद्ध की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज

उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूआ गांव में रविवार को जमीनी विवाद में नांद रखने को लेकर हुए ख़ूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में चन्दवक थाना क्षेत्र के लेवरूआ गांव में रविवार को जमीनी विवाद में नांद रखने को लेकर हुए ख़ूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस  बताया जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में लेवरूवा गांव के निवासी धर्मेद्र यादव व पड़ोसी धर्मदेव गौड़ के बीच जमीन विवाद चला आ रहा है।

आज धर्मेंद ने धर्मदेव के जमीन पर भैंस को खाने के लिए नाद रख दिया , विरोध करने पर धर्मेद्र व उनके परिवार के लोग लाठी डंडे से हमला बोल दिया। इस घटना में धर्मदेव (65) की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

Published :