जापान के राजदूत ने पत्नी के साथ पुणे में वड़ा पाव का लुत्फ उठाया , प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

डीएन ब्यूरो

भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी पुणे में अपनी पत्नी के साथ खान-पान का लुत्फ उठाते दिखे, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद मोदी ने भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश करने की राजदूत की पहल की सराहना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जापान के राजदूत ने पत्नी के साथ पुणे में वड़ा पाव का उठाया  लुत्फ
जापान के राजदूत ने पत्नी के साथ पुणे में वड़ा पाव का उठाया लुत्फ


नयी दिल्ली: भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी पुणे में अपनी पत्नी के साथ खान-पान का लुत्फ उठाते दिखे, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद मोदी ने भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश करने की राजदूत की पहल की सराहना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुजुकी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पुणे में खान-पान का लुत्फ उठाते दिखते हैं। इस वीडियो में उनकी पत्नी मसालेदार जबकि सुजुकी कम मसालेदार भोजन चुनते हैं।

राजदूत ने लिखा, “मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है... लेकिन थोड़ा तीखा कम।”

सुजुकी ने एक और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें वह ‘मिसल पाव’ का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं जबकि उनकी पत्नी और अधिक तीखेपन वाला ‘मिसल पाव’ चुनती हैं।

उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुजुकी के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, “ श्रीमान राजदूत यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें हार का आपने बुरा नहीं माना होगा। आपको भारत की खान-पान विविधता का लुत्फ उठाते और इतने अभिनव तरीके से इसे पेश करते देखकर अच्छा लगा।”










संबंधित समाचार