

जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य करने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सात अप्रैल को बंद रहेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामबन/जम्मू: जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य करने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सात अप्रैल को बंद रहेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से सभी मौसमों में जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा इस राजमार्ग को पिछले कुछ महीनों में भूस्खलन एवं ऊपर से पत्थर गिरने के कारण कई बार बंद किया गया एवं अब उसकी मरम्मत बहुत जरूरी हो गयी है।
रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा, ‘‘राजमार्ग की मरम्मत और अन्य रखरखाव कार्य करने के लिए जारी निर्देश के आधार पर सात अप्रैल को नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच यातायात निषिद्ध दिवस की घोषणा की गयी है।’’
उन्होंने कहा कि सात अप्रैल को सुबह छह बजे से आठ अप्रैल के छह बजे तक रामबन हिस्से में इस राजमार्ग पर केवल आपात वाहनों को आने जाने की अनुमति होगी।
No related posts found.