Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाक सीमा पर फिर मिली आतंक की सुरंग, 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की साजिश का फिर पर्दाफाश हुआ है। बीएसएफ ने शनिवार को पाकिस्तानी सीमा पर 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी का पता लगाया।

बीएसएफ ने किया टनल का पर्दाफाश
बीएसएफ ने किया टनल का पर्दाफाश


जम्मू: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश का फिर एक बार पर्दाफाश हुआ है। बीएसएफ ने भारत समेत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ के लिये बनाई गई एक और सुरंग का पता लगाया है, जिससे पाकिस्तान की नापाक कोशिशें फिर सामने आ गई हैं। शनिवार को कठुआ के हीरानगर में आइबी के समीप पानसर इलाके में एक सुरंग मिली है। यह सुरगं 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी है।

सुरंगों के रास्ते भारत नें आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की पाकिस्तान की कोशिशों का पर्दाफाश करते हुए बीएसएप ने हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच फिर एक टनल का पता लगाया है। हीरानगर में 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई यह दूसरी टनल मिलने का मामला है। 4 दिन पहले इसी स्थान पर एक बड़ा गड्ढा मिला था। 

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान आतंक की इस सुरंग का पता लगाया। ये टनल जम्मू के पंसार इलाके में बीपी नंबर 14 से 15 के बीच में मौजूद थी।

गौरतलबै है कि पिछले 6 महीने में सांबा, हीरानगर और कठुआ इलाके में सामने आने वाली यह चौथी सुरंग है, जबकि पूरे जम्मू क्षेत्र में यह 10वीं सुरंग है, जिसका बीएसएफ ने पिछले 6 महीने में पता लगाया है।










संबंधित समाचार