Jammu & Kashmir: हथियारों का प्रशिक्षण लेने पहुंचे POK, छह अपराधियों की संपत्तियां कुर्क

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में पुलिस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले छह घोषित अपराधियों की संपत्ति कुर्क कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छह घोषित अपराधियों की संपत्तियां कुर्क
छह घोषित अपराधियों की संपत्तियां कुर्क


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) जिले में पुलिस (Police) ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहने वाले छह घोषित अपराधियों की संपत्ति कुर्क कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिला मजिस्ट्रेट गांदरबल की ओर से पारित एक आदेश के अनुपालन में बुधवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा के तहत संपत्तियां कुर्क की गईं।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में मुठभेड़, नए सिरे से आंतकियों के घुसपैठ की आशंका

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान, कई विदेशी पर्यटक फंसे

संपत्तियां छह घोषित अपराधियों की थी, जो अवैध हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान या पीओके गए थे और गांदरबल के एक मामले में वांछित थे।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई से गिरी कैब, पांच लोगों की मौत










संबंधित समाचार