Jammu Kashmir Voting: घाटी में पहले फेज की वोटिंग समाप्त, जानिये कितना हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 24 सीटों पर बुधवार शाम पांच बजे तक औसतन 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2024, 7:57 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में पहले चरण (First Phase) की 24 सीटों पर बुधवार शाम पांच बजे तक औसतन 58.19 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार केन्द्रशासित प्रदेश के सभी 3,276 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्त होने से एक घंटा पहले शाम पांच बजे तक इंद्रवाल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 80.06 प्रतिशत और त्राल में सबसे कम 40.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

किस सीट पर हुआ कितना मतदान 

इसके अलावा अनंतनाग सीट में औसतन 41.58 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 45.93, बनिहाल में 68.00, भद्रवाह में 65.27, डी. एच. पोरा में 65.21, देवसर में 54.73, डोडा में 70.21, डोडा पश्चिम में 74.14, दुरू में 57.90, किश्तवाड़ में 75.04, कोकरनाग(सुरक्षित) में 58.00, कुलगाम में 59.58, पद्दर-नागसेनी में 76.80, पहलगाम में 67.86, पम्पोर में 42.67, पुलवामा में 46.22, राजपोरा में 45.78, रामबन में 67.34, शांगसु-अनंतनाग में 52.94, शोपियां में 54.72, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 56.02 और जैनापोरा में 52.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण में 5.66 लाख युवाओं सहित लगभग 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 219 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दिया। प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रदेश के सात जिलों की 24 सीटों पर पहले चरण के मतदान में आठ सीटें जम्मू संभाग की और 16 दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के हैं।

सुबह से कतारों में खड़े नजर आये मतदाता

सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आये और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। केन्द्र शासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे।