Jammu Kashmir: श्रीनगर में प्रतिष्ठित घंटाघर पर फहराया गया तिरंगा

श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर पुनर्निर्मित ऐतिहासिक ‘घंटाघर’ पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 6:45 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर पुनर्निर्मित ऐतिहासिक 'घंटाघर' पर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक शहर के मध्य में स्थित प्रसिद्ध घंटाघर का हाल ही में श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नवीनीकरण किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह घंटाघर पर तिरंगा फहराया गया।

श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर खान ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राष्ट्रीय ध्वज फहराना शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था।

अतहर आमिर खान ने कहा, ‘‘ घंटाघर और श्रीनगर का लाल चौक बहुत प्रतिष्ठित स्थान हैं, जिन्हें आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत तिरंगे से सजाया जा रहा है। ’’

उन्होंने कहा कि शहर और केंद्र शासित प्रदेश में कई जगहों को सजाया जा रहा है क्योंकि लोग तिरंगा रैलियां निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

श्रीनगर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक क्षेत्र में कई महीनों से चल रहे विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि परियोजना अपने अंतिम चरण में है और स्वतंत्रता दिवस से पहले इसका उद्घाटन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने लाल चौक पर काम लगभग पूरा कर लिया है। चार-पांच दिन की बात है। काम अपने अंतिम चरण में है। हम 15 अगस्त से पहले काम पूरा कर लेंगे और उससे पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। ’’

No related posts found.