Jammu Kashmir: पुलवामा में मुठभेड़, भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। लेकिन अभी ऑपरेशन जारी है।

Updated : 2 July 2021, 1:51 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया। इस एनकाउंटर 3 आतंकवादी के भी मारे गये।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। घटनास्थाल पर अभी आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं। आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया है।  

Published : 
  • 2 July 2021, 1:51 PM IST

Advertisement
Advertisement