Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, तीन जवान घायल, इलाके की घेराबंदी

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है, जिसमें तीन जवान घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2020, 5:50 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आतंकियों की तलाश में इलाकी की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में तीन जवान घायल हुए। गनीमत रही कि जवानों को मामूली चोटें ही आई हैं। 

गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा कि इस आतंकी हमले में तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।

No related posts found.