जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के 7 परिजनों को किया अगवा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मियों द्वारा दस आतंकियों की हिटलिस्ट जारी करने के बाद बौखलाये आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के कम से कम 7 परिजनों को अगवा कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2018, 11:43 AM IST
google-preferred

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा हिंसक वारदातें जारी है। आतंक की सभी हदों को लांघते हुए आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के 7 परिजनों को अगवा कर दिया है। आतंकवादियों ने पुलिस कर्मियों के कम से कम 5 परिजनों को शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतिपोरा से अगवा किया गया। माना जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा दस आतंकियों की हिटलिस्ट जारी करने के कारण बौखलाये आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

हालांकि स्थानीय पुलिस ने अपहरण कि इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। गांदरबल से भी पुलिसकर्मी के परिजन को अगवा किया गया था, जिन्हें आंतकवादियों ने बुरी तरह पिटाई करने के बाद छोड़ दिया है। 

माना जा रहा है आतंकवादियों ने बदले लेने के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया। आतंकियों द्वार अगवा किये गये सभी लोग पुलिसकर्मियों के बेटे-भाई और परिजन हैं। अगवा किये गये लोगों की तलाश के लिये के लिए एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा चुका है। सभी लोग दो दिनों के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों के अगवा किया गया।