नहीं मान रहा पाकिस्तान, 50 घंटे के भीतर दूसरा धमाका, अब सेना के मेजर हुए शहीद.. लोगों का बढ़ा गुस्सा

अभी दो दिन पहले ही कश्मीर के पुलवामा जिले में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी और अब 50 घंटे के अंदर ही एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत को जख्म देने का काम किया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2019, 6:05 PM IST
google-preferred

जम्मू: महज़ 2 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए भयंकर आत्मघाती हमले से पूरा देश शोकाकुल है और सभी लोग आक्रोशित हैं, साथ ही सभी लोग पाकिस्तान से बदले की मांग भी कर रहे हैं, मगर इसी बीच जम्मू में एक बार फिर से धमाका हो गया है, जिसमें मेजर के शहीद होने के साथ ही सेना के एक अधिकारी के घायल होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें: जानिये.. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शवों की किस तरह हुई शिनाख्त.. दर्द भरी कहानी

पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के 50 घंटे के बाद ही जम्मू में दूसरा धमाका होना देश के जवानों के लिए बहुत ही खतरे की बात है।

ये धमाका सर्च ऑपरेशन के दौरान राजौरी में हुआ है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में हुए आतंकी हमले की देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए ने शुरू की जांच, कई अहम सबूत लगे हाथ  

बताया जा रहा है कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप नौशेरा सेक्टर में हुए बम धमाके में सेना का एक मेजर शहीद हो गया है। ये ब्लास्ट मेजर आतंकियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को डिफ्यूज करते वक्त हुआ। 

No related posts found.