Jammu & Kashmir: बारामूला में ऑपरेशनल टास्क के दौरान जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप एक अग्रिम इलाके में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप एक अग्रिम इलाके में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सेना के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी मां लखविंदर कौर हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरप्रीत 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान शहीद हुए।
सेना की चिनार कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, ''बारामूला सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान गुरप्रीत सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर चिनार कोर को खेद है।''
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने राजौरी मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद होने पर जताया दुख
सेना ने कहा, ''दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।''