Jammu &Kashmir: सांबा सैन्य शिविर में जवान की करंट लगने से मौत, जानिये पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एक सैन्य शिविर में करंट की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 September 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एक सैन्य शिविर में करंट की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि अभियंता टुकड़ी के दीपक पांडे (25) की शनिवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक वस्तु पर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रहने वाले पांडे को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने करंट लगने से जवान की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृत जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।

Published : 
  • 3 September 2023, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement