Jammu & Kashmir: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर. आर. स्वैन को मिला जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर. आर. स्वैन को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर. आर. स्वैन को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत स्वैन एक नवंबर से केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी के रूप में अपना काम शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति चिंताजनक नहीं, आतंकी हमले पाक प्रायोजित हरकत : डीजीपी
आधिकारिक आदेश के मुताबिक, स्वैन निवर्तमान दिलबाग सिंह से कार्यभार संभालेंगे, जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद वर्तमान में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग में विशेष महानिदेशक के रूप में तैनात एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आर. आर. स्वैन एक नवंबर 2023 से अगले आदेश तक प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है : पुलिस प्रमुख