Jammu & Kashmir: पुंछ में सुरक्षा बलों को मिला 200 से अधिक डेटोनेटर, ऐसे किया गया डिस्ट्रॉय

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक डेटोनेटर बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक डेटोनेटर किया बरामद
सुरक्षा बलों ने 200 से अधिक डेटोनेटर किया बरामद


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शिंद्रा इलाके में सुरक्षा बलों ने शनिवार को 200 से ज्यादा डेटोनेटर बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने बरामद किए हुए डेटोनेटर को डिस्ट्रॉय कर दिया है।   

डेटोनेटर डिस्ट्रॉय के ऑपरेशन को भारतीय सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्तों यानी BDS की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार को पुंछ के शिंद्रा क्षेत्र में सेना के गश्ती दल को मार्ग के किनारे एक संदिग्ध बैग छिपा हुआ मिला। इसके बाद DPL पुंछ से सेना और पुलिस की BDS टीमों ने मौके पर पहुंचकर बैग को बरामद किया। जिसमे से 200 से अधिक डेटोनेटर मिला। जिसे BDS टीम ने मौके पर ही डस्ट्रॉय कर दिया है। हालांकि इस ऑपरेशन में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

भारतीय सेना की सतर्क टीमों द्वारा एक बड़ी घटना को टाल दिया गया है। जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग -144 को बाधित कर सकती थी। इसके अलावा ये डेटोनेटर पुंछ में लंबे समय से चली आ रही शांति को भंग कर सकता था। भारतीय सेना की तरफ से ऐसे और विस्फोटकों की तलाश जारी है।










संबंधित समाचार