जम्मू कश्मीर: पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना का कैप्टन घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्‍तान के सैनिकों ने एक बार फिर जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक कैप्‍टन घायल हो गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: पाकिस्‍तान के सैनिकों ने एक बार फिर जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक कैप्‍टन घायल हो गया है। घायल कैप्टन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | जम्मू में भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

इस मामले में एक अधिकारी का कहना है कि ‘पाकिस्तान ने मंगलवार शाम पुंछ के चाकन दा बाग इलाके में एलओसी पर गोलीबारी की।’ अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिको ने जवाब में फायरिंग की और दोनों के बीच यह फायरिंग देर रात तक चलती रही। 

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान ने जम्मू के राजौरी में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

गौरतलब हो कि एक दिन पहले ही पुंछ में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर समेत 7 जवान मारे गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गये थे। 










संबंधित समाचार