जम्मू में भारत व पाकिस्तान के बीच गोलीबारी

डीएन ब्यूरो

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू क्षेत्र के पुंछ सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने सुबह 9.05 बजे भारतीय सेना की चौकियों पर छोटे व स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सेना की ओर से प्रभावी तरीके से जवाब दिया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है।

यह भी पढ़ें | कश्मीर में गोलीबारी, पुलिसकर्मी घायल


यह भी पढ़ें: श्रीनगर हवाईअड्डे पर जवान के सामान से ग्रेनेड बरामद

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना का कैप्टन घायल


पाकिस्तानी सेना पिछले चार दिनों से जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बना रही है। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार